Showing posts with label Biography. Show all posts
Showing posts with label Biography. Show all posts

हरियाणा के जीन्द से उठा ये लड़का । आज दुनिया में गुँजता है नाम ...........

October 22, 2020 Add Comment


भारतीय क्रिकेट टीम के युवा युज्वेंद्र चहल का जीवन सफ़र | Yuzvendra Chahal Biography and Journey to team india

आज हम आपके लिए लाये है एक ऐसे इन्सान की कहानी जिसने भारतीय क्रिकेट टीम में आते ही तहलका मचा दिया. भारतीय टीम में एक नई उर्जा को स्थापित किया. जी हाँ, दोस्तों हम बात कर रहे है युज्वेंद्र चहल की, जिन्होंने भारतीय टीम में आते ही अपने करियर को बुलंदी पर पहुँचा दिया. तो चलिए शुरू जानते है उनके बारे मे.

युज्वेंद्र चहल का जीवन परिचय (Yuzvendra Chahal Biography in hindi)

युज्वेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को जींद, हरियाणा में एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था. उनके पिताजी के.के.चहल पेशे से वकील है और उनकी माँ एक घरेलु महिला है. युज्वेंद्र परिवार में सबसे छोटे है उनकी 2 बड़ी बहनें है जो ऑस्ट्रेलिया में रहती है.

Yuzvendra Chahal Biography, story, lifestyle


यदि हम युज्वेंद्र चहल की पढाई को लेकर बात करे तो उन्होंने अपनी पढ़ाई जींद के ही DAVC पब्लिक स्कूल से पूरी हुई. युज्वेंद्र का मन पढाई में बिलकुल नहीं लगता था लेकिन वह क्रिकेट और चेस को बहुत पसंद करते थे. इसीलिए मात्र 7 साल की उम्र में ही उन्होंने चेस खेलना शुरू कर दिया और साथ ही क्रिकेट खेलने की भी शुरुवात की.

युज्वेंद्र चहल और शतरंज (Yuzvendra Chahal and Chess)

देखते ही देखते वह अपने जूनून और कठिन परिश्रम के कारण वह अपने ही क्षेत्र के चेस मास्टर को मत देने लगे. इसी वजह से उन्हें मात्र 10 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज में अपना जौहर दिखाने का मौका मिला. जहां उन्होंने 2002 में राष्ट्रीय स्तर पर की जाने वाली बाल चेस प्रतियोगिता को जीत कर चैंपियन होने का ख़िताब अपने नाम किया. ये उनकी पहली राष्ट्रीय चैंपियन ट्रॉफी थी.

Yuzvendra Chahal Biography, story, lifestyle

इस ख़िताब की वजह से पहली बार उन्हें अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलने का मौका मिला. इसके आलावा युज्वेंद्र अंडर 16 नेशनल चेस चैंपियनशिप का भी हिस्सा रह चुके है.

युज्वेंद्र चहल और क्रिकेट (Yuzvendra Chahal and Cricket)

वर्ष 2006 में उनके करियर का सबसे ख़राब दौर आया उन्हें अपने चेस गेम के लिए स्पोंसर मिलना बंद हो गये. उनके सामने सबसे बड़ी विपदा आई वो थी पैसा. चेस ऐसा खेल था जिसमे उनका हर साल 50 से 60 हजार सालाना खर्च होता था. चहल के सामने समस्या ये थी कि वो कैसे इतने पैसे इस खेल के लिए जुटा पाएँगे. इसीलिए उन्होंने फैसला लिया की अब वो आगे चेस नहीं खेलेंगे और उन्होंने इस खेल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

उसके बाद चहल ने क्रिकेट को ही अपना लक्ष्य बना लिया और क्रिकेट में जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दी. चहल अपनी लाइफ में कभी मेहनत करने से नही चुकते थे और कहते है कि जो मेहनत करता है उसे भगवान जरुर फल देता है. ऐसा ही कुछ हुआ चहल के करियर में.



युज्वेंद्र चहल का टीम इंडिया तक का सफ़र (Yuzvendra Chahal Journey in Cricket)

चहल की ज़िन्दगी में आईपीएल एक बेहतरीन मौका और मोड़ लेकर आया था. चहल को पहली बार 2011 IPL में मुंबई इंडियन ने ख़रीदा था. चहल 2011 के IPL में खेलने का कुछ खास मौका नहीं मिला पूरे आईपीएल में सिर्फ 1 ही मैच में दिखाई दिए. बता दे कि चहल को उल्टे हाथ के स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर टीम में लिया गया था. चहल फिर भी हार नहीं मानी और अपने खेल में और सुधार करना शुरू कर दिया. उसी मेहनत की वजह से CHAMPION LEAGUE TWENTY-20 में अपनी टीम की तरफ से सभी मैच खेलने का मौका मिला और जहां उन्हें हरभजन सिंह से एक गेंदबाज़ के तौर पर बहुत कुछ सिखने को मिला.


चहल ने इस लीग के फाइनल में 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए थे. और उसका नतीजा ये हुआ की 2014 की आईपीएल नीलामी में ROYAL CHALANGERS BANGLORE ने 10 लाख रुपये में ख़रीदा था. जिसमे उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया.

Yuzvendra Chahal Biography, story, lifestyle

उनकी लगातार अच्छी परफॉरमेंस की वजह से उनकी लाइफ में नया मोड़ आया. 2016 में पहली बार ज़िम्बाम्वे के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला. इस सीरिज में उन्होंने संतोष पूर्ण खेल दिखाया. 2016 IPL में उन्होंने 21 विकेट चटकाए और भुवनेश्वर कुमार के बाद दुसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने.

जो अपनी मदद करता है भगवान भी उसकी मदद करता है ऐसा ही कुछ चहल के साथ हुआ. भारतीय टीम इतनी सशक्त थी कि उसमे चहल के लिए कहीं जगह नहीं बन पा रही थी. फिर आया एक दिन जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेल रही थी. 3 मैचो की टेस्ट की सीरिज के बाद रविन्द्र जडेजा और अश्विन को T20 सीरिज में आराम दे दिया गया और वहीँ उनकी जगह 2 खिलाड़ियों को मौका दिया गया उसमे एक नाम युज्वेंद्र चहल भी था. चहल ने उस मौके का फायदा उठाया और बेहतरीन खेल खेलते हुए भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम अव्वल दर्जे पर लिख दिया.

Yuzvendra Chahal Biography, story, lifestyle

उन्होंने एक लेग स्पिनर के तौर पर T20 इंटरनेशनल में 25 रन देकर 6 विकेट लिए जो T20 का सर्वश्रेष्ट रिकॉर्ड था. उसके बाद चहल का खेल उनका साथ देता रहा और वो फिर नहीं कभी नहीं रुके.

कहते है जो होता है अच्छे के लिए होता हैं जीवन में जो भी कठिनाई आये उसका सामना हँसकर करना चाहिए. उसका एक उदहारण चहल भी है. यदि उस दिन चहल चेस को अलविदा नहीं कहा होता तो आज इंडियन टीम को इतना अच्छा खिलाड़ी नहीं मिलता ।

Randeep Hooda ( रणदीप हुडा ) - जीवनी, Biography, Lifestyle, Girlfriend, Net Worth, Struggle

August 24, 2020 Add Comment

रणदीप हुड्डा जीवनी




रणदीप हुड्डा हिन्‍दी फिल्‍मों के अभिनेता हैं। वे फिल्‍मों में आने से पहले मॉडलिंग और थियेटर में अभिनय करते थे। वह अपने अभिनय की वजह से लोगों के बीच खासा चर्चित हैं। फिल्‍मों के अलावा वे पोलो और शो जंपिंग जैसे खेलों में बराबर प्रतिभाग करते हैं। वह समाजसेवी और ब्‍लॉगर भी हैं।  





पृष्‍ठभूमि
रणदीप हुड्डा का जन्‍म रोहतक, हरियाणा में हुआ था। उनके पिता का नाम डॉ रनबीर हुड्डा है। उनकी मां का नाम आशा हुड्डा है।उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम डॉ अंजली हुड्डा सांगवान है। उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम संदीप हुड्डा है।



पढ़ाई
रणदीप हुड्डा की पढ़ाई मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्‍पोटर्स, सोनीपत, हरियाणा से हुई थी। शुरूआती दिनों में उनका खेलों की तरफ काफी रूझान था लेकिन बाद में उन्‍होंने थियेटर और एक्टिंग की तरफ अपनी रूचि विकसित की। उनका दाखिला दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, आर.के.पुरम, नई दिल्‍ली में भी हुआ था। स्‍कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मेलबर्न चले गए जहां से उन्‍होंने मॉर्केटिंग में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की और बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में स्‍नाकोत्‍तर की डिग्री प्राप्‍त की।




करियर
हुड्डा के फिल्‍मी करियर की शुरूआत मीरा नायर की फिल्‍म 'मॉनसून वेडिंग' से हुई थी। मुख्‍य अभिनेता के तौर पर वे राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म 'डी' में दिखाई दिए इसके बाद उन्‍होंने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया और अपने अभिनय का इंडस्‍ट्री में लोहा मनवाया। फिल्‍म 'वन्‍स अपान ए टाइम इन मुंबई' उनके करियर का टर्निंग प्‍वाइंट रही। इसके बाद भी रणदीप कई फिल्‍मों में अभिनय कर चुके हैं। जन्‍नत 2, मर्डर 3, सरबजीत, बागी 2, सुल्‍तान और किक 2 उनकी बेहतरीन फिल्‍में हैं।



सिद्धु मुसेवाला / Sidhu MooseWala - Biography , Struggle , Success , Girlfriend , Income , Net Worth , Family

August 07, 2020 1 Comment
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) पंजाब व विदेशों में रहने वाले भारतीयों में से कोई ऐसा नहीं होगा जिसने Sidhu Moose Wala का नाम नहीं सुना होगा। Sidhu Moose Wala पंजाब ही नही विदेशी धरती पर भी अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके है। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पंजाबी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिसकी आज की नई पीढ़ी बहुत ज्यादा दिवानी है और सिद्धू मूसेवाले के लिए बिना वजह से बहस करने के लिए तत्पर रहते हैं। चाहे फिर, वह सोशल मीडिया पर हो या जमीनी स्तर पर। सिद्धू मूसेवाला के फैंस की गिनती आज मिलीयन में हैं।


Sidhu Moose Wala Biography - Wikipedia Hindi



Sidhu Moose Wala Biography

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) एक पंजाबी गायक और गीतकार हैं। उन्होंने सबसे पहले कई प्रसिद्ध पंजाबी गायकों को गीत लिखकर दिए। उसके बाद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala )  अपना गीतकारी के साथ-साथ गायकी में भी नाम बनाने के लिए खुद गाना शुरू किया। जिसके बाद से उनके फैंस ने उन्हें लिए लोकप्रिय कलाकार बना दिया। लेकिन सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) की लोकप्रिय के पीछे भी कुछ कंटोवर्सी हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) अपने स्टेज शो के दौरान अपने प्रतिद्वंदी करण औजला पर तंज कसते रहते हैं, जिसके बाद करण औजला भी उन्हें रिपलाई देते हैं। इसी कारण सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) व कर्ण औजला में बड़ा विवाद छिड़ा रहता है।


Sidhu Moose Wala Biography - Wikipedia Hindi

Sidhu Moose Wala Biography
पिता के साथ Sidhu Moose Wala


सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) एक पंजाबी गायक है। उनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्ध है। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का जन्म मानसा के गांव मूसा में 13 जनवरी 1990 को हुआ था। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) के पिता का नाम भोला सिंह सिद्धू और माता का नाम चरण कौर सिद्धू है। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) एक सिख परिवार का तालुक रखता है। उनकी मां गांव मूसा की सरपंच है। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम गुरप्रीत सिंह सिद्धू है।


Sidhu Moose Wala Biography
Sidhu Moose Wala की मां

Sidhu Moose Wala Biography - Wikipedia Hindi





Sidhu Moose Wala Biography


सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) एक पंजाबी परिवार से संबंध रखता है। इसलिए उसने अपने गांव मूसा के सरकारी स्कूल में से आपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद आगामी पढ़ाई के लिए सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala )ने लुधियाना के गुरू नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने 2016 में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।



Sidhu Moose Wala Biography - Wikipedia Hindi


Sidhu Moose Wala Biography


स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) कैनेडा चले गए। जहां से उन्होंने कई प्रसिद्ध पंजाबी कलाकारों को गीत लिखकर दिए। उसके बाद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) ने खुद गाने का निर्णय लिया और कैनेडा में रहते हुए अपना पहला गीत G Wagon गाया। जिसे उनके फैंस ने बहुत ज्यादा समर्थन दिया। इसके बाद से सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) ने भारत में आकर 2018 में लाइव स्टेज लगाने शुरू किए। लोगों का भरपूर समर्थन मिलने के बाद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) ने अगस्त 2018 में कैनेडा में लाइव स्टेज शो किया। जिसमें कैनेडा के पंजाबी दर्शकों ने उन्हें बहुत समर्थन दिया। इसके बाद से तो सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज पंजाबी इंडस्ट्री में उनके नाम की तूती बोलती है।



Sidhu Moose Wala Biography - Wikipedia Hindi

Sidhu Moose Wala Biography



अगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) की कमाई और शौंक की बात करें तो आज सिद्धू मूसेवाला सबसे ज्यादा कमाने वाले पंजाबी कलाकारों में से एक है। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) की दिसंबर 2019 के आधार पर नेट कमाई 30 करोड़ रूपए है। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) गानों और लाईव शो से सलाना 8.5 करोड़ रूपए कमाई करते हैं। उनके पास खुद की रेंज रोवर गाड़ी भी है। 



Sidhu Moose Wala Biography - Wikipedia Hindi


 


Sidhu Moose Wala Biography


सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) जितने लोकप्रिय है। उतना ही वह विवादों में भी रहते हैं। चाहे वह अपनी ही पंजाबी इंडस्ट्री के प्रतिद्वंदी करण औजला हो या कोई अन्य कलाकार। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) लाईव स्टेज शो के दौरान किसी न किसी कलाकार पर तंज कस देते हैं, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां का कारण बन जाता है। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) को बीते दिनों सिख धर्म की खिलाफत का भी सामना करना पड़ा।


सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) के जीवन की रोचक जानकारी


Sidhu Moose Wala Biography



सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) को कुर्ता-पजामा पहनने का बहुत शौंक है।
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala )  ने अपना नाम बदलकर अपने गांव के नाम को साथ जोड़ा। उनका असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है।

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) पंजाबी गायक बनने से पहले एक गीतकार थे और उनके लिखे गाने गाकर कई पंजाबी गायक प्रसिद्धी बटोर चुके हैं।
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) मांसाहारी हैं और उन्हें बटर-चिकन खाना बहुत पसंद है।
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) ने G Wagon गीत से पंजाबी इंडस्ट्री में आगाज किया था।
- पंजाबी गायक Ninja और Parmish Verma सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) के अच्छे और करीबी दोस्त हैं।
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) को पंजाबी इंडस्ट्री में पेश करने वाले चन्नी बांका हैं। 
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) की लोकप्रियता के पीछे उनका विवादों के चलते सुर्खियों में रहना हैं।



सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का  जीवन शॉर्ट में


Sidhu Moose Wala Biography


 असली नाम  : शुभदीप सिंह सिद्धू
मशूहर नाम  : सिद्धू मूसेवाला
काम            :  गायक, गीतकार, अभिनेता
प्रसिद्ध गीत   : सो हाई So High
जन्मतिथि    : 13 जनवरी 1990
पिता            : भोला सिंह सिद्धू
माता            : चरण कौर
भाई             : गुरप्रीत सिंह सिद्धू
आयु            : 30 साल
राशि            : मिथुन राशि
जन्मस्थान   : गांव मूसा, मानसा, पंजाब, भारत
राष्ट्रीयता       : भारतीय
जाति           : जट्‌ट
धर्म             : सिख
लिंग            : पुरूष
शिक्षा           : इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक
कॉलेज         : गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना


सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) की गीत सूची




Sidhu Moose Wala Biography


- लाइसेंस License
- उच्चियां ने गल्ला Uchiyaan Gallan
- जी वैगन G Wagon
- लाई स्टाईल Life Style & Banka
- हाई जैक High Jack
- जस्ट लिस्न Just Listen
-  911
- इट्स जट्‌ट Its Jatt
- हथियार Hathyar
- दुनिया Duniya
- हमर Humar
- नार ते यार Naar Te Yaar
- 6 फुट 6 Foot
- साहन वाले Sahaan Wale
- वैली बंदा Velly Banda
- गड्‌डी सरकारी Gadi Sarkari
- परवाह Parwah
- इट्स ऑल अबाउट यू Its All About You
- कानपुरी असला Kanpuri Asla
- टोचन Tochan
- रूसी टैंक Russian Tank
- फेमस Famous
- वार्निंग शॉट्स Warning Shots
- डॉलर Dollar
- जट्‌ट दा मुकाबला Jatt Da Muqabala
- मौत Maut
- दाऊद Dawood
- Badfella
- ट्रेंड Trend
- डाकू Daku
- धोखा Dhokaa
- डोगर Dogar
- जट्‌टी जियोने मोड़ की बंदूक वर्गी Jatti Jeone Morh Di Bandook Wargi
- धक्का Dhakka
- बी-टाउन B Town
- 47




Sidhu Moose Wala Biography


अगर आप भी है सिद्धू मूसेवाला के फैंस तो कृप्या नीचे कॉमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर लिखे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नोट : हमारे यहां हम रोज नई जानकारी अपलोड़ करते रहते हैं, कृप्या आप भी विजिट करें और अपने दोस्तों तक भी जानकारी पहुंचहाए ।

JAT PRIDE : Khasa Aala Chahar - Biography , Wikipedia ,Net Worth

July 29, 2020 Add Comment
" Khasa Aala Chahar " भाई को आज किसी पहचान की जरुरत नही है । किसी गाने मे उनका नाम आना ही गाने का हीट होना तय है

Khasa Aala Chahar भाई का जन्म खासा गाम मे हुआ । इसलिये इन्होंने अपने नाम में " खासा "  word को भी जोड़ लिया । वैसे भाई का असली नाम अभिषेक हैै। 



खासा आला चाहर भाई ने अपनी प्राइमरी शिक्षा गॉंव के ही स्कुल से ही प्राप्त की ।  उसके बाद उन्होने हिसार के एक स्कुल दाखिला ले लिया । फिलहाल वो IGNOU University से Graduation की final Year में है। 



स्कुल के दिनो तक चाहर भाई का Music में कोई Interest नहीं था । college में जाकर इनके कुछ दोस्त  Haryanvi Music Industry के लोगों को जानते थे । यहा जाकर इनका Interest  Music बढने में लगा ।


खासा आला चाहर ने Music Industry में अपना Debut As A writer कीया । बाद मे इन्होंने गाना भी Start किया । इन्होने As A singer शुरुआत FATHER SHAB गाने से किया । जो की super Dooper hit रहा । इस गाने पर आज की तारीख तक 140 million+ views है। ये गाना इन के Carrer में एक Game Changer शाबित हुआ । इसके बाद इन्होने पिछे मुड़कर नहीं देखा । 



अब तो खासा आला चाहर नाम ही एक Brand बन चुका है। किसी गाने में इनका नाम आना ही मतलब गाने पर लाखो views I 



खासा आला चाहर भाई अपना singing Ideal SIDHU MOOSEWALA को मानते हैं । इन्होने अपनी Instagram की Bio में भी लिखा है Astaj जी @sidhu_moosewala  .



खासा आला चाहर भाई के बारे में कुछ बातें :


असली नाम : अभिषेक चाहर

पिता : राजवीर सिंह चाहर

माता : श्रीमती शकुतला देवी

जन्म : 21 अक्तुबर  1998 ( खासा , हिसार )

Age : 22 years ( As Of August 2020 )

Music Industy Debut : हथकढ ( As a writer )

singing Debut : FATHER SAAB ( As a singer)


खासा आला चाहर भाई को अपने दोस्तो से बहुत प्यार करते हैं । उन्हें भाईचारे में बैठना बहुत पसंद है । इसलिए उन्होने अपने दोस्तो के लिए college life गाना भी गाया है। 

Featured post

जाटों के बारे मे गजब तथ्य और इनका इतिहास

  जाटों के बारे में रोचक तथ्य मैं जाट हूँ मुझे जाट होने पर गर्व हैं लेकिन मैं दूसरों का भी उतना ही सम्मान करता हूँ, जितना वह मेरा? हम पू...